18/07/2025

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

विरासत और सेवा की प्रेरणा: स्व. छत्तर सिंह पटेल जी की पुण्य स्मृति में वर्षों से हो रहा भव्य धार्मिक-सामाजिक आयोजन

नरसिंहपुर। सामूहिक जवारे समिति, नरसिंहपुर के तत्वावधान में पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय छत्तर सिंह पटेल जी की पुण्य स्मृति में विगत कई वर्षों से निरंतर एक भव्य धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रद्धा, परंपरा और समाज सेवा का अद्वितीय संगम है, जिसमें कन्या भोज, नाक-कान छेदन संस्कार सहित भव्य शोभायात्रा सम्मिलित होती है।
इस आयोजन की खास बात यह है कि नाक एवं कान की सोने की लौंग आयोजकों द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है, साथ ही छेदन संस्कार और कन्या भोज भी पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है।
इस वर्ष का आयोजन 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक सदर मढ़िया प्रांगण, नरसिंहपुर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ:
जवारे कलश स्थापना: 02 अप्रैल 2025 (बुधवार)
जवारे दर्शन: 06 अप्रैल 2025 (रविवार)
भव्य शोभायात्रा: 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)
इस आयोजन का संचालन स्व. छत्तर सिंह पटेल जी के सुपुत्र श्री अजय प्रताप सिंह एवं श्री आनंद प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है, जो समाजसेवा और सांस्कृतिक परंपराओं के संवाहक हैं। आयोजन में प्रताप बिल्डर्स नरसिंहपुर एवं मालक परिवार गोटेगांव का भी विशेष सहयोग है।
यह आयोजन वर्षों से न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करता आया है, बल्कि समाज में सद्भाव, सेवा और संस्कृति का उज्ज्वल उदाहरण भी बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *