17/12/2025

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

ऑपरेशन ईगल क्लॉ” में नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर | SMP24NEWS
नरसिंहपुर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में जिलेभर में नाकेबंदी एवं सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है, जिसके अंतर्गत असामाजिक एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भैंसा कॉलोनी, ग्राम जैतपुर, छिंदवाड़ा रोड (एनएच-547) क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गोटेगांव श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना स्टेशनगंज पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की।

पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे मौके पर ही घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोक उर्फ तन्नू मेहरा, निवासी ग्राम पाला (भैंसा), चौकी सिंहपुर, थाना स्टेशनगंज, जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई है।

जप्त सामग्री

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से—

एक .315 बोर का देशी कट्टा

एक देशी पिस्टल

04 खाली खोखे
जप्त किए हैं।

आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक सौरभ पटेल, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय पटेल, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आनंद कुशवाहा, आरक्षक संजय पांडे, विजय धुर्वे, यशराज, अजेश साहू, सैनिक अजय, चूरामन एवं देवेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *