सफलता_की_कहानी | मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से श्री मिलन ताम्रकार को मिली नई पहचान, पीतल बर्तनों पर कस्टमाइज्ड लेजर प्रिंटिंग की शुरुआत

नरसिंहपुर | SMP24NEWS 29/12/2025
जिले की जनपद पंचायत चीचली में स्थित आदि शक्ति लेज़र प्रिंट ने परंपरागत पीतल बर्तन उद्योग को आधुनिक तकनीक से जोड़कर नई पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्यमी श्री मिलन ताम्रकार ने पीतल के बर्तनों पर कस्टमाइज्ड लेजर प्रिंटिंग की शुरुआत की, जिससे उनके व्यवसाय को नई दिशा और गति मिली है।
श्री ताम्रकार द्वारा पीतल के बर्तनों पर डिज़ाइन, नाम, नेम प्लेट एवं धार्मिक चिन्ह उकेरे जा रहे हैं। इससे साधारण बर्तन विशेष और व्यक्तिगत उत्पाद में परिवर्तित हो गए हैं, जिसकी बाजार में मांग तेजी से बढ़ रही है। इस नवाचार से न केवल व्यवसाय का विस्तार हुआ है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।
उद्यमी श्री मिलन ताम्रकार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उन्हें 5 लाख रुपये का बैंक ऋण प्राप्त हुआ। योजना के तहत क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज की गारंटी एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उद्योग की स्थापना और संचालन में बड़ा सहयोग मिला।
उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं और पारंपरिक कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।



