15/05/2025

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

“मिशन अक्षर क्रांति”:20 अप्रैल तक गांव-गांव होगा साक्षरता सर्वे

"गांव में साक्षरता अभियान की बैठक की फोटो"

जन शिक्षा केंद्र में आयोजित साक्षरता अभियान की बैठक की झलक

विकासखंड बरहटा में जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत साक्षरता अभियान को लेकर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की अहम बैठक संपन्न

बरहटा, नरसिंहपुर |
“हम होंगे साक्षर, सब होंगे साक्षर, अब अब होंगे साक्षर एक दिन” — इस लक्ष्य के साथ जन शिक्षा केंद्र बरहटा में उल्हास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्राचार्य एस.के. बक्शी के निर्देशन में हुआ। इसमें विकासखंड एकेडमिक समन्वयक योगेंद्र बुनकर, जन शिक्षक दीपक कुमार दुबे और संकुल सह समन्वयक साक्षरता कोमल गिर गोस्वामी उपस्थित रहे।

🔍 20 अप्रैल तक पूर्ण साक्षरता सर्वे का लक्ष्य
बैठक में योगेंद्र बुनकर ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 तक गांव के हर घर में साक्षरता सर्वे किया जाना है।
इसके बाद NILP ऐप में असाक्षरों का पंजीकरण और फोटो युक्त जानकारी साक्षरता पंजी में दर्ज की जाएगी।

🚀 मिशन अक्षर क्रांति के तहत कार्ययोजना
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिद्धांत बागड़े के मार्गदर्शन में पूरे विकासखंड में “मिशन अक्षर क्रांति” चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्रों पर नियमित बैठकें की जा रही हैं और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 अप्रैल तक सर्वे कार्य पूर्ण करें। साथ ही, अक्षर साथियों के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र केंद्रों का संचालन भी किया जाएगा।
सिद्धांत बागड़े ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अक्षर साथी के रूप में जुड़ें और इस जन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *