जनसुनवाई में पहुंचे 125 आवेदन, कलेक्टर रजनी सिंह ने कई मामलों का किया तत्काल निराकरण

नि:शुल्क आवेदन लेखन सुविधा से आमजनों को मिली राहत
नरसिंहपुर | मंगलवार 10/12/2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आम लोगों की समस्याएं सुनी गईं। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में कुल 125 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें भूमि, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, जनहित, शिकायतों और अन्य विभागीय मामलों से संबंधित प्रार्थनापत्र शामिल थे।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कई आवेदनों का मौके पर ही तत्काल निराकरण किया। जिन प्रकरणों का समाधान मौके पर संभव नहीं हो सका, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह नागेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
नि:शुल्क आवेदन लेखन सुविधा जारी
कलेक्टर श्रीमती सिंह के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले लोगों के लिए फ्री में आवेदन लिखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिन आवेदकों के पास तैयार आवेदन नहीं होता
या जिन्हें आवेदन लिखने में कठिनाई होती है
वे अपना आवेदन वहीं पर नि:शुल्क लिखवा सकते हैं। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।
जनसुनवाई में काफी संख्या में आए नागरिकों ने इस सुविधा की सराहना की।
———————————————————————————————————————————————————————————————————————————————-
( आम सूचना )
प्रकाशन तिथि : [10 दिसंबर 2025, बुधवार]
स्रोत : SMP24NEWS (www.smp24news.com)
यह आम सूचना दी जाती है कि मैं, परी द्विवेदी, पिता संतोष, निवासी कंदेली, नरसिंहपुर, अपने जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज गलत नाम में सुधार कराना चाहती हूँ।
मेरे जन्म प्रमाण पत्र में नाम “पूजा द्विवेदी” एवं पिता का नाम “संतोष कुमार द्विवेदी” गलत दर्ज हो गया है।
मेरा सही नाम “परी द्विवेदी” एवं पिता का सही नाम “संतोष” है, जो मेरे सभी शासकीय दस्तावेज़ों में दर्ज है।
अतः नगर पालिका/जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार कार्यालय में नाम सुधार की प्रक्रिया हेतु यह आम सूचना जारी की जा रही है।
यदि किसी को इस संबंध में कोई आपत्ति हो तो 7 दिवस के अंदर सूचित करें।
अन्यथा सुधार प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
— परी द्विवेदी
📸 रिपोर्टः SMP24NEWS, नरसिंहपुर
🌐 www.smp24news.com
जनसुनवाई में पहुंचे 125 आवेदन, कलेक्टर रजनी सिंह ने कई मामलों का किया तत्काल निराकरण



