18/07/2025

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

नरसिंहपुर कराते टीम वाराणसी 2025 में भारत को दिलाया पहला स्थान

"नरसिंहपुर कराते टीम ने वाराणसी में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत को पहला स्थान दिलाया।"

वाराणसी इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप में नरसिंहपुर की टीम की शानदार सफलता, भारत को दिलाया पहला स्थान

वाराणसी | SMP24News
वाराणसी स्थित बी.एच.यू. इनडोर स्टेडियम में यूनाइटेड शिटोरियु कराते एसोसिएशन इंडिया के द्वारा आयोजित ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप 2025 में नरसिंहपुर की कराते टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका और भूटान से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

भारत की ओर से नरसिंहपुर जिले की छह सदस्यीय टीम ने कोच सिहान बृजेश घारू के नेतृत्व में भाग लिया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल जिले का, बल्कि देश का भी गौरव बढ़ाया।

नरसिंहपुर टीम की प्रमुख उपलब्धियाँ:

मायामणि लोधी – कुमिते (फाइट) वर्ग में गोल्ड और काता वर्ग में सिल्वर मेडल

महिमा लोधी – कुमिते में सिल्वर और काता में ब्रॉन्ज मेडल

प्रिंस्का लोधी – कुमिते में ब्रॉन्ज और काता में सिल्वर मेडल

मंगलम लोधी – कुमिते व काता दोनों में ब्रॉन्ज मेडल

श्रेष्ठ श्रीवास्तव – कुमिते वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल

हर्ष जाट – कुमिते वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल

इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नेपाल द्वितीय और भूटान तृतीय स्थान पर रहे। नरसिंहपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारत की जीत में निर्णायक रहा।

प्रशिक्षण और मार्गदर्शन:

टीम को प्रशिक्षण देने वाले जी.एस. शोतोकन कराते एसोसिएशन नरसिंहपुर के सिहान बृजेश घारू ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और टीम वर्क का परिणाम है।

जिलेभर में खुशी की लहर:

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर एस.एन.पी.एस. स्कूल के डायरेक्टर संजय नेमा, एडवोकेट जगदीश पटेल, अमर नौरिया, मालक सिंह पटेल, अखिलेश साहू, श्रीमती मंजुलता लोधी, देवेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश भूनकर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने टीम को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *