ऑपरेशन प्रहार: स्टेशनगंज पुलिस ने देशी पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर (स्टेशनगंज)।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना स्टेशनगंज पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
थाना स्टेशनगंज पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर खमतरा निवासी शिवम मेहरा (उम्र लगभग 22 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक लोहे की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर ही हथियार जब्त कर लिया और आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
ऑपरेशन प्रहार के तहत सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, हथियार एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले भर में चेकिंग, नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान तेज किए गए हैं।
गिरफ्तारी में इन अधिकारियों की रही प्रमुख भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, उनि विजय द्विवेदी, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, आरक्षक गोविन्द पटेल, आरक्षक योगेन्द्र, सैनिक मनीष पारासर और चालक नीलेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।