
नरसिंहपुर। दिनांक 26 अगस्त 2025 नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीना ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया, एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री मीना ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याओं को सुना। इस दौरान मारपीट, पैतृक संपत्ति विवाद एवं महिला प्रताड़ना संबंधी कुल 12 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शिकायतकर्ताओं की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उनके समय-सीमा में निराकरण हेतु सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके बाद नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
Post Views: 44