29/01/2026

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत सिहोरा में खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल हुए शामिल

नरसिंहपुर | SMP24NEWS 25/12/2025
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत सिहोरा में आयोजित खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर के दौरान विधायक ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान उस सोच का प्रतीक है, जिसमें सरकार जनता के द्वार तक पहुंचकर सेवाएं प्रदान कर रही है। सरकार का स्पष्ट संकल्प सुशासन, पारदर्शिता, जवाबदेही और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। इसी उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में सरकार गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें। साथ ही ग्रामीणजनों से अपील की कि वे शिविर में आकर शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।

इस अवसर पर श्री राव वीरेन्द्र सिंह, श्री हर्षदत्त शर्मा, श्री गिरधारीलाल वर्मा, श्री सुदर्शन पेठिया, श्री दिनेश नगपुरिया, श्री अरविंद पेडिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *