जबलपुर में विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई महत्वपूर्ण बैठक — हर माह होगी समीक्षा, पेंशनर्स को राहत

जबलपुर में विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई अहम बैठक
ओ.पी. सोनी के नेतृत्व में मिले कई समाधान
जबलपुर/नरसिंहपुर, 31 जुलाई 2025: नरसिंहपुर जिले के विद्युत कर्मचारियों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान हेतु 29 जुलाई को मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अभियंता श्री के. एल. वर्मा ने की।
बैठक में म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन नरसिंहपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओ.पी. सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की प्रमुख समस्याएं उठाईं, जिनमें निम्न मुद्दे प्रमुख रहे:
- पावर हाउस की अव्यवस्थाओं को सुधारने हेतु निर्देश
- शहर के बिजली खंभों पर लगी अवैध डिश टीवी वायर और होर्डिंग हटाने या किराया वसूलने की कार्यवाही
- अवैध खंभा शिफ्टिंग एवं ट्रांसफार्मर लगाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई
- 2–3 वर्षों से लंबित उच्च वेतनमान का शीघ्र भुगतान
- पेंशनरों को राहत: अब जीवित प्रमाण पत्र स्थानीय बैंक में ही जमा होंगे
बैठक में सहमति बनी कि हर माह समीक्षा बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
श्री ओ.पी. सोनी ने बैठक में कर्मचारियों की आवाज मजबूती से उठाई और मुख्य अभियंता से सभी मुद्दों पर स्पष्ट कार्यवाही की मांग की। मुख्य अभियंता श्री वर्मा ने यूनियन के सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में विजय चौकसे, मोहन अग्रवाल, महेन्द्र चौहान, रवि सक्सेना एवं श्री ओ.पी. सोनी शामिल रहे। अंत में श्री मोहन अग्रवाल ने मुख्य अभियंता का आभार प्रकट किया।
