📰 सदर मढिया जवारा जुलूस 2025: सुरक्षा व्यवस्था के लिए नरसिंहपुर प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर व एसपी ने किया रूट का निरीक्षण Sadar Madhiya Jawara Julus 2025: Suraksha Vyavastha ke liye Narsinghpur Prashasan Mustaid, Collector aur SP ne kiya Route ka Nirikshan

📅 तारीख: 11 अप्रैल 2025
📍 स्थान: नरसिंहपुर नगर, मध्य प्रदेश
🔶 भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी पूरी
नरसिंहपुर नगर में 11 अप्रैल को निकलने वाले सदर मढिया जवारा जुलूस के लिए प्रशासन ने सभी सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने बुधवार को जुलूस मार्ग का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
🔹 सुरक्षा को लेकर सख्ती, यातायात पर विशेष ध्यान
भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए:
🚨 असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए
🚓 सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही न हो
🚦 यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो
👮♀️ प्रत्येक चौराहे और मुख्य मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहे
🔹 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोपरि
प्रशासन ने जुलूस में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की हैं ये व्यवस्थाएं:
🧑⚕️ डॉक्टर्स की टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था
🚒 फायर ब्रिगेड की तैनाती
🚰 पीने के पानी की समुचित व्यवस्था
🅿️ वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल
🛍️ दुकानों को तय स्थानों पर लगवाने के निर्देश
🚧 मुख्य मार्गों पर बाधा न हो इसके निर्देश
🔹 भारी भीड़ की संभावना, प्रशासन ने मांगा सहयोग
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नरसिंहपुर व आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने आम नागरिकों से शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने की अपील की है।