18/07/2025

smp24news.com

श्रेष्ठ मध्यप्रदेश 24 न्यूज.कॉम

कार्यालयीन कर्तव्यों से गायब रहने के आरोपों में लिपिक पंकज शर्मा पर उठे सवाल

लिपिक पंकज शर्मा पर उठे सवाल | SMP24NEWS

कार्यालयीन कर्तव्यों से गायब रहने के आरोपों में लिपिक पंकज शर्मा पर उठे सवाल

नरसिंहपुर/चीचली, SMP24NEWS विशेष रिपोर्ट।

संकुल कार्यालय शासकीय हाईस्कूल शाहपुर में पदस्थ लिपिक पंकज शर्मा पर आरोप है कि वे अतिरिक्त प्रभार के नाम पर न तो संकुल कार्यालय पहुंचते हैं और न ही अपने अधीनस्थ अन्य कार्यालय CM RISE करपगांव में नियमित उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

सूत्रों की मानें तो पंकज शर्मा द्वारा यह कहा जाता है कि वे कभी संकुल प्राचार्य के कार्य से, कभी जिला शिक्षा कार्यालय नरसिंहपुर, तो कभी विकासखंड कार्यालय चीचली के कार्य से बाहर रहते हैं। किंतु स्थानीय कर्मचारियों और उपस्थिति पंजिकाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे कहीं भी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते।

DDO करपगांव में पदस्थ जगजीवन राम सिमोनिया ने भी पुष्टि की है कि पंकज शर्मा कई बार 10-15 दिन तक अनुपस्थित रहते हैं।

18 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे SMP24NEWS द्वारा संपर्क करने पर पंकज शर्मा का मोबाइल बंद मिला, जिससे उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।

रेखा चौहान, संकुल प्राचार्य ने बताया कि पंकज शर्मा कार्यालय आते हैं लेकिन शासकीय कार्य का हवाला देकर जल्दी चले जाते हैं। उनके अनुसार वे करपगांव में सप्ताह में तीन दिन और अन्य दिन संकुल कार्यालय में कार्य करते हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षा विभाग इस पूरे मामले में कोई ठोस जांच करेगा या यह स्थिति यूं ही चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *