

नरसिंहपुर : किसानों की 21 सूत्रीय मांगें — ट्रैक्टर मार्च और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
नरसिंहपुर, SMP24NEWS। भारतीय किसान यूनियन ने आज सोमवार 18 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की, तो जिलेभर के किसान जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
किसानों की प्रमुख मांगें
- फसलों का MSP गारंटी कानून बने तथा मक्का और सोयाबीन को सरकारी खरीद में शामिल किया जाए।
- आरआर एग्रो खंडसारी मिल घोटाले का भुगतान सरकार कराए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
- नरसिंहपुर में सहकारी शुगर मिल खोली जाए।
- मध्यप्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह गन्ना नीति लागू की जाए।
- गन्ना किसानों को एक दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। देरी होने पर 16% ब्याज दिया जाए।
- गन्ना विभाग में वर्षों से बंद पड़ी शुगर टेस्ट मशीन चालू की जाए।
- शुगर मिलें चालू होने से पहले किसान यूनियन की बैठक प्रशासन के साथ कराई जाए।
- किसानों को समय पर खाद, यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जाए तथा टैगिंग की प्रक्रिया बंद की जाए।
- फसलों को आवारा पशु और जंगली शुअरों से हुए नुकसान का मुआवज़ा मिले एवं तार फेंसिंग के लिए सभी किसानों को अनुदान दिया जाए।
- बंद पड़ी खेत–सड़क योजना पुनः चालू की जाए।
आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे मजबूर होकर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस आंदोलन की पूरी ज़िम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
स्रोत: SMP24NEWS
Post Views: 6